निदेशालय को प्रस्ताव:जिले में 70 प्रबोधक बनेंगे वरिष्ठ प्रबोधक, प्रस्ताव निदेशालय को भेजे
चूरू जिले में 70 प्रबोधक अब वरिष्ठ प्रबोधक बनेंगे। इसके लिए निदेशालय को प्रस्ताव भेजे हैं। जिला प्रमुख वंदना आर्य की अध्यक्षता में सोमवार को पदोन्नति समिति की बैठक में प्रबोधक पद से वरिष्ठ प्रबोधक पद पर पदोन्नति के लिए विचार-विमर्श कर अभिशंषा की गई।
सदस्य सचिव एवं जिला शिक्षा अधिकारी सन्तोष महर्षि ने बताया कि विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक में सीईओ रामनिवास जाट, डीईओ (प्रा.) तथा एडीईओ (प्रा.) मौजूद रहे। कमेटी के सामने सभी योग्य प्रबोधकों के वार्षिक कार्य मूल्यांकन प्रतिवेदन व अन्य सभी आवश्यक प्रमाण पत्र रखे गए। विचार-विमर्श पश्चात चूरू जिले को आवंटित कुल 70 पदों पर प्रबोधक से वरिष्ठ प्रबोधक पद पर पदोन्नति की अभिशंषा कर प्रस्ताव प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय को भेजे गए हैं