Sat. May 24th, 2025

राजकीय प्रावि उम्टा के फिर से खुलने की उम्मीद

पौड़ी: विकासखंड नैनीडांडा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय उम्टा के फिर से खुलने की उम्मीद है। मुख्य शिक्षा अधिकारी, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक डा. आनंद भारद्वाज ने उप शिक्षा अधिकारी नैनीडांडा को विद्यालय में एक शिक्षक की तैनाती के निर्देश दिए हैं।

शून्य छात्र संख्या के चलते राजकीय प्राथमिक विद्यालय उम्टा को शिक्षा विभाग ने बंद कर दिया था। कुछ समय पूर्व कुछ अभिभावकों ने अपने बच्चों को इसी राजकीय प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाने को लेकर उप शिक्षा अधिकारी नैनीडांडा से मांग की। जिसमें ग्राम प्रधान लक्ष्मी देवी समेत सात अभिभावक शामिल रहे। अभिभावकों ने शपथ पत्र देकर विद्यालय खोलने की मांग की। नैनीडांडा के उप शिक्षा अधिकारी ने अभिभावकों की मांग पर विद्यालय खोले जाने की संस्तुति मुख्य शिक्षा अधिकारी, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक से की। अभिभावकों की इस पहल की मुख्य शिक्षा अधिकारी डा. आनंद भारद्वाज ने काफी सराहना की है। सीईओ, प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक डा. आनंद भारद्वाज ने निदेशक प्रारंभिक शिक्षा देहरादून से वार्ता के बाद उप शिक्षा अधिकारी नैनीडांडा को शैक्षिक सत्र 2022-23 के लिए विद्यालय में बच्चों के प्रवेश के लिए एक शिक्षक की तैनाती के निर्देश दिए हैं। सडियाखाल के बाद फिर से संचालित होने वाला दूसरा विद्यालय: जनपद में नए शैक्षिक सत्र में चार साल से बंद पड़ा पोखड़ा ब्लाक का राजकीय प्राथमिक विद्यालय सडियाखाल को भी शिक्षा विभाग की ओर से अभिभावकों की मांग पर खोल दिया गया है। अब नैनीडांडा ब्लाक का राप्रावि उम्टा को भी अभिभावकों की मांग पर संचालित करने के आदेश मिलने के बाद यह दूसरा विद्यालय होगा। सीईओ डा. आनंद भारद्वाज ने कहा कि सरकारी स्कूलों में मौजूदा समय में सरकार की ओर से हर सुविधा दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *