Fri. May 23rd, 2025

वाद विवाद में हिमांशी प्रथम,मानसी रही द्वितीय

श्रीनगर गढ़वाल: साइंस क्लब की ओर से आयोजित दो दिवसीय विज्ञान मेला मंगलवार को बिड़ला परिसर सीनेट हाल में संपन्न हो गया। विज्ञान मेले में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को इस अवसर पर विवि के स्कूल आफ साइंस के डीन प्रो. आरसी डिमरी और पूर्व अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. पीएस राणा ने पुरस्कार देकर विजेताओं का उत्साहव‌र्द्धन किया। वाद विवाद प्रतियोगिता में हिमांशी नौटियाल प्रथम रही। मानसी ने दूसरा स्थान, सपना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। क्विज प्रतियोगिता में त्रिभुवन नेगी प्रथम रहा। सूरज रावत ने दूसरा स्थान, स्मृति और सौरभ ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त किया। मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता में गौरव प्रथम रहा। आयुषि ने दूसरा स्थान, हिम्मत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में वरुण पांडे प्रथम रहा। सोनाली नेगी ने दूसरा स्थान, प्रतीक्षा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया

प्रो. डिमरी ने कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए छात्र कठोर मेहनत के साथ ही विज्ञान सम्बन्धित विषयों रुचि भी बढ़ाएं। विश्वविद्यालय के पूर्व अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. पीएस राणा ने छात्र-छात्राओं का उत्साहव‌र्द्धन करते हुए कहा कि विज्ञान हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण भी है।

विज्ञान मेले के आयोजक अंकित उछोली ने कहा कि छात्रों की वैज्ञानिक प्रतिभा को समुचित मंच उपलब्ध कराने और विज्ञान के प्रति उनके रुझान को बढ़ाने के लिए साइंस क्लब निरंतर कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं आयोजित करता रहेगा। राजेंद्र नेगी, ज्योति नैनवाल, आयुषि नेगी, अभिषेक सेमवाल और हरेंद्र कुमार को भी आयोजन में सहयोग देने के लिए सम्मानित किया गया। आर्यन, जय हो, विद्यार्थी परिषद, डीएसओ, आइसा छात्र संगठनों से जुड़े छात्र नेता भी कार्यक्रम में उपस्थित थे। साइंस क्लब और ग्राहम टीम के सदस्यों के साथ ही अतुल सती, रविशा पंवार, दीपिका दुमागा, सुमन भंडारी, उदित नेगी, गुंजन, गिरीश रावत ने आयोजन में विशेष सहयोग दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *