पिथौरागढ़ परिसर ने जीता एसएसजे विवि क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल

अल्मोड़ा। स्थानीय स्टेडियम में हुई एसएसजे विश्वविद्यालय क्रिकेट पुरुष प्रतियोगिता का फाइनल मैच पिथौरागढ़ परिसर ने 78 रनों से जीत लिया। फाइनल मैच पिथौरागढ़ परिसर और अल्मोड़ा परिसर के बीच खेला गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पिथौरागढ़ परिसर की टीम ने 10 विकेट खोकर 169 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए अल्मोड़ा परिसर की टीम 27.5 ओवर में 10 विकेट के नुकसान में 90 रन ही बना सकी। फाइनल मैच पिथौरागढ़ परिसर ने 78 रनों से जीत लिया। पिथौरागढ़ परिसर की ओर से हिमालय धामी ने 48 गेंद में 28, निखिल चंद्र ने 34 गेंदों में 32, आकाश भंडारी ने 24 गेंदों में 27 रन बनाए। पिथौरागढ़ की ओर से सौरभ डांगी ने चार, लक्ष्य देव, आकाश ने 2-2 विकेट लिए। अंपायर देवेंद्र परिहार, दीपक रौतेला, स्कोरर अरुण कुमार, ऑनलाइन स्कोरर अमन अधिकारी थे।
फाइनल मैच के मुख्य अतिथि भारतीय महिला टीम की सदस्य एकता बिष्ट ने विजेता और उप विजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने कहा कि युवा पढ़ाई के साथ ही खेलों में भी बढ़चढ़ कर भाग लें। आज खेलों में भी बेहतर भविष्य है। उन्होंने युवाओं से खेलों में प्रदेश का नाम रोशन करने का आह्वान किया।
इस मौके पर आयोजक सचिव लियाकत अली ने बताया कि इस प्रतियोगिता के आधार पर चयनित टीम कानपुर विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित अंतर विश्वविद्यालयी प्रतियोगिता में भाग लेगी। इस मौके पर विश्वविद्यालय टीम के चयनकर्ता शैलेंद्र सिंह, भाजपा जिला महामंत्री विनीत बिष्ट, हरीश गोस्वामी, मनोज कनवाल, नीरज सौन, नरेंद्र भंडारी, नंदन कार्की, पंकज बिष्ट, हरेंद्र प्रसाद, निर्मला तिवारी, कृष्ण कुमार, पुष्कर सिंह जमियाल विशिष्ट अतिथि थे। संचालन वालीबाल प्रशिक्षक श्याम भट्ट ने किया।