Sun. Nov 17th, 2024

विज्ञान मेले के अंतिम दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया सम्मानित

गढ़वाल केंद्रीय विवि  में साइंस क्लब व टीम ग्राहम की ओर से आयोजित दो दिवसीय विज्ञान मेले का मंगलवार को समापन हो गया। इस मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया।

गढ़वाल विवि के सीनेट हॉल में दो दिनों तक हुए विज्ञान मेले में वैज्ञानिकों ने छात्र-छात्राओं को विज्ञान की वर्तमान चुनौतियों और समस्याओं की जानकारी दी। विज्ञान की पढ़ाई के साथ ही उन्हें वैज्ञानिक सोच के प्रति प्रेरित किया। पोस्टर प्रतियोगिता में वरुण पांडेय प्रथम, सोनाली नेगी द्वितीय व प्रतीक्षा तृतीय रही। मोबाइल फोटोग्राफी में गौरव पहले, आयुषी दूसरे तथा हिम्मत ने तीसरा स्थान हासिल किया। वाद विवाद प्रतियोगिता में हिमांशी नौटियाल प्रथम, मानसी द्वितीय व सपना तृतीय रही। क्वीज और स्टोरी राइटिंग में क्रमश: त्रिभुवन नेगी व आशीष ने पहला, सूरज रावत तथा श्रेया ने दूसरा, स्मृति, सौरभ और अंकुल ने तीसरा स्थान हासिल किया।

विज्ञान मेले के समापन पर गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्र अधिष्ठाता कल्याण प्रो. पीएसराणा व डीन साइंस प्रो. आरसी डिमरी ने प्रतिभागी विजेताओं को सम्मानित किया।

पत्रकारिता एवं जन संचार विभाग के राजेंद्र नेगी, ज्योति नैनवाल, आशु नेगी, अभिषेक सेमवाल, महिमा व हरेंद्र कुमार को विशेष सहयोग के लिए पुरस्कृत किया गया। संचालन क्षितिज चतुर्वेदी व प्रीति बलोदी ने किया।

इस मौके पर पूर्व विवि प्रतिनिधि अंकित उछोली, समरवीर रावत, तुषार नेगी, वीरेंद्र वर्मा, गिरीश रावत, रितिक नेगी, दीपिका दुमागा, गुंजन, रविशा पंवार, सुमित प्रसाद, हर्षित गाडिय़ा, अभिषेक सेमवाल, शुभम भंडारी, चिराग चौहान, अतुल सती, नीरज, उदित नेगी, हिमांशु महर आदि मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *