Sun. Nov 17th, 2024

जिला अस्पताल में फायर सेफ्टी के होंगे इंतजाम

जिला अस्पताल में फायर सेफ्टी के इंतजाम करने के लिए कसरत तेज कर दी गई है। इसमें आपदा प्रबंधन से मिले बजट से अस्पताल परिसर में आग को काबू करने के लिए पानी की पाइप लाइन बिछाई जाएगी।

घनी आबादी के बीच में स्थित में जिला अस्पताल में हर दिन दो से तीन सौ मरीज उपचार कराने के लिए पहुंचते हैं। पर अभी तक जिला अस्पताल में फायर सुरक्षा के लिए पानी की पाइप लाइन बिछाकर पानी के टैंक के नोजल से नहीं जोड़ी गई है। यही वजह है कि अभी तक जिला अस्पताल अग्निशमन से एनओसी तक भी नहीं ले सका है। अब जिला प्रशासन ने आपदा के तहत 15 लाख रुपये के बजट से पानी टैंक के नोजल से पानी की पाइप लाइन अस्पताल के ग्राउंड और प्रथम तल पर बिछाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसमें पाइप लाइन बिछाकर आवश्यक स्थानों पर पानी छोड़ने के प्वाइंट छोड़े जाएंगे। ताकि आवश्यकता पड़ने पर आग जैसी घटना पर तत्काल काबू पाया जा सके।

अस्पतालों में आग बुझाने के लिए पाइप लाइन बिछाने का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। इससे आने वाले समय में जिला अस्पताल परिसर में फायर सेफ्टी के और भी अच्छे इंतजाम हो सकेंगे। – सीपी त्रिपाठी, सीएमएस, जिला अस्पताल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *