पेयजल किल्लत वाले क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए
चूरू एसडीएम कार्यालय में मंगलवार को ब्लॉकस्तरीय अधिकारियों की बैठक एसडीएम बिजेंद्रसिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पानी व बिजली पर विशेष चर्चा की गई। इस दाैरान पीएचईडी के अधिकारियाें ने बताया कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में कुल 217 सिंगल फेज ट्यूबवैल संचालित थे, जिनमें से वर्तमान में 49 ट्यूबवैल ही रनिंग में है तथा 64 ट्यूबवैल के बिजली कनेक्शन कटे हुए हैं।
इसके अलावा शेष ट्यूबवैल सूख चुके हैं। सिंगल फेज ट्यूबवैल नहीं चलने के कारण पेयजल की किल्लत बनी हुई है। इस पर एसडीएम ने जलदाय विभाग के अधिकारियाें से कहा कि शीघ्र ही जो बिजली के कनेक्शन कटे हुए हैं, उन्हें दुरुस्त करके लोगों को पानी उपलब्ध कराया जाए।
बैठक में बजट घोषणाओं की क्रियांविति के लिए कई गांवों व शहरों में भूमि आवंटन करने के निर्देश दिए। इस दाैरान बीडीओ दिलीपकुमार, तहसीलदार अशोक गोरा, बीसीएमओ डाॅ. मनीष तिवाड़ी, पीएमओ डॉ. राकेश गौड़, वैद्य लक्ष्मीनारायण शर्मा, पालिका ईओ सहदेव चारण, पशु चिकित्सक हुणताराम मीणा, सीबीईओ भंवरलाल डूडी, कंचन शर्मा, पीएचईडी एईएन सीटी विजय कुमार, ग्रामीण एईएन पूजा शर्मा, आपणी योजना के एक्सईएन दशरथराम व एईएन रूपेश अादि माैजूद रहे।