दक्षता ने पर्पल बेल्ट प्राप्त कर प्रथम रही
अल्मोड़ा। नेशनल कराटे और मार्शल आर्ट एकेडमी अल्मोड़ा के 12 छात्र-छात्राओं ने बेल्ट टेस्ट पास कर लिया है। दक्षता राजपूत पर्पल बेल्ट के साथ प्रथम, निहारिका ने येलो बेल्ट के साथ द्वितीय, अक्षित कुमार ने येलो बेल्ट प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
उत्तराखंड मार्शल आर्ट गेम्स कमेटी के उपसचिव और खेल विभाग कराटे कोच यशपाल भट्ट ने बताया कि नेशनल कराटे और मार्शल आर्ट एकेडमी अल्मोड़ा के 12 छात्र और छात्राओं ने येलो बेल्ट, ग्रीन बेल्ट, ब्लू बेल्ट और पर्पल बेल्ट टेस्ट पास किया है। उन्होंने बताया कि भव्या तिवारी, रिद्धि पांडे, अन्नीया खन्नी, ध्रुव, दिव्यांशु बिष्ट, निहारिका, अक्षित कुमार ने येलो बेल्ट टेस्ट पास किया है। गरिमा पांडे, अपूर्वा पुरोहित, गौरव जीना, सोनी भट्ट ने ग्रीन बेल्ट प्राप्त की। बच्चों की उपलब्धि पर नेशनल कराटे एकेडमी इंडिया के एशियन कोच सतीश जोशी, उत्तराखंड प्रदेश महासचिव और एशियन पदक विजेता प्रज्ञा जोशी, उत्तराखंड मार्शल आर्ट गेम्स कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता, डीएम वंदना सिंह आदि ने खुशी जताई है।