Wed. Nov 27th, 2024

कलढूंगा में 98.40 लाख रुपये की लागत से बनेगी एकीकृत वन चौकी

चंपावत। वन विभाग की ओर से जिले के पूर्णागिरि क्षेत्र के कलढूंगा में एकीकृत वन चौकी के निर्माण की कवायद शुरू कर दी गई है। कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग (आरडब्ल्यूडी) की ओर से इस चौकी के लिए 98.40 लाख रुपये लागत का आगणन बनाया गया है। इसके सापेक्ष वन विभाग ने पहली किस्त के रूप में 45 लाख रुपये की राशि आरडब्ल्यूडी को अवमुक्त कर दी है। एकीकृत वन चौकी का निर्माण वन विभाग के दो रेंजों की सीमा में किया जा रहा है। इसमें ड्यूटी के दौरान दो रेंजों के वन कर्मचारी आवासीय सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।

डीएफओ आरसी कांडपाल के अनुसार दो मंजिला प्रस्तावित एकीकृत वन चौकी को आधुनिक तरीके से डिजाइन किया जाएगा। इसकी छत पर जंगल के विभिन्न हिस्सों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए वॉच टावर भी बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि आरडब्ल्यूडी की ओर से एकीकृत वन चौकी निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

पहले चरण में सभी जिलों में एक-एक चौकी के निर्माण का लक्ष्य
चंपावत। वन विभाग की ओर से पहले चरण में राज्य के सभी जिलों में एक-एक एकीकृत वन चौकी के निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। शासन स्तर पर एक एकीकृत वन चौकी के निर्माण के लिए 1.07 करोड़ का बजट निर्धारित किया गया है। इसके पहले चरण की सफलता के बाद अन्य रेंजों में भी एकीकृत वन चौकी का निर्माण प्रस्तावित किया जाएगा।
वन विभाग की ओर से एकीकृत वन चौकी के निर्माण के लिए कार्यदायी संस्था आरडब्ल्यूडी को पहली किस्त के रूप में 45 लाख रुपये अवमुक्त कर दिए हैं। एकीकृत वन चौकी का निर्माण 98.40 लाख रुपये की लागत से किया जाना है। – आरसी कांडपाल, डीएफओ, चंपावत।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed