आरआईटी में संपंन हुआ आईपीआर एवेयरनेस कार्यक्रम
मंत्रालय के औद्योगिक योजना एवं विकास विभाग की ओर से शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम का एक्जामिनर ऑफ पेटेन्ट एण्ड डिजाइन वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ज्योति यादव ने शुभारंभ किया। उन्होंने आईपीआर से संबंधित सभी विषयकों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वन्दना के साथ हुई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अरुणा भट्ट ने किया। संस्थान के निदेशक ने कार्यक्रम के आयोजन के महत्व को समझाया और उन्होंने सभी छात्र-छात्राओ को आईपीआर फाइल करने की आवश्कता और महत्व को बताया। कार्यक्रम के दौरान संस्थान के महानिदेशक डॉ. एमजे निगम, अमित कुमार रावत, गौरव चतुर्वेदी और प्रो. अजय सिंह आदि मौजूद रहे।