पॉलीथिन हटाने को एनसीसी कैडेट्स ने निकाली रैली
लोहाघाट। पीजी कॉलेज लोहाघाट में एनसीसी के कैडेट्स ने पर्यावरण संरक्षण के संदर्भ में नगर में जागरूकता रैली का आयोजन किया।
शनिवार को कॉलेज की प्राचार्य डॉ. संगीता गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रैली जो रवाना किया। एनसीसी लेफ्टीनेंट डॉ. कमलेश शकटा के नेतृत्व के एनसीसी कैडेट्स ने नगर में जागरूकता रैली निकाली। उन्होंने नगर के स्टेशन बाजार, चौक बाजार, गांधी चौक, मीना बाजार और एसडीएम कोर्ट तक रैली निकाली। जिसमें उन्होंने पालीथिन हटाओ पर्यावरण बचाओ…..हरियाली को बढ़ाना है,प्लास्टिक को हटाना है आदि के नारे लगाए। डॉ. शकटा ने बताया कि यह कार्यक्रम पूरे देश मे एनसीसी कैडेट्स की ओर से चलाया जा रहा है। जिसका उद्देश्य पालीथिन उन्मूलन और पर्यावरण संरक्षण है। रैली के माध्यम से लोगों को हरियाली के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस मौके पर डॉ. प्रकाश लखेड़ा, डॉ. अर्चना त्रिपाठी, डॉ. विमला देवी,डॉ. मनोज कुमार, डॉ. रुचिर जोशी, डॉ. सुमन पांडेय सहित एनसीसी कैडेट्स मौजूद रहे।