उद्योगों की प्रदर्शनी में फार्मा की कार्यप्रणाली पर मंथन
उद्योगों की प्रदर्शनी में फार्मा की कार्यप्रणाली पर मंथन। संवाददाता फार्मा एंड लैब एक्सपो के दूसरे दिन शुक्रवार को कॉलेजों के साथ इंटरएक्टिव सेशन का फार्मा एंड लैब एक्सपो के दूसरे दिन शुक्रवार को कॉलेजों के साथ इंटरएक्टिव सेशन का आयोजन किया गया। जिसमें फार्मा एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल शर्मा, सिडकुल मैन्युफैक्चर एसोसिएशन उत्तराखंड के फार्मा कमेटी के अध्यक्ष आरसी जैन, आयुष कमेटी के अध्यक्ष डॉ. महेंद्र आहूजा द्वारा गुरुकुल कांगड़ी गवर्मेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज व फोनिक्स कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से आए छात्रों वह छात्राओं का फार्मा उद्योगों की कार्यप्रणाली व वर्क कल्चर पर प्रकाश डाला गया l
प्रदर्शनी आयोजकों में अजीत शुक्ला व चिराग सोलंकी द्वारा सभी प्रतिभागियों को इस प्रदर्शनी का लाभ लेने व छात्र-छात्राओं को सभी स्टॉल पर जाकर सभी कंपनी के प्रोसेस को ध्यान से समझने को कहा गया l अनिल शर्मा द्वारा इस प्रदर्शनी का आयोजन हरिद्वार में होना सभी के लिए बहुत महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने ऐसे अवसरों का सही उपयोग कर चीजों को समझने को कहा l कार्यक्रम में कंपलसरी स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम नैनीताल से आए मॉनिटर गिरीश सिंह ने सभी को अपने जीवन का मॉनिटर होने को कहा और अपने जीवन को सुनियोजित करने की बात कही l गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय से डॉ. विपिन शर्मा, डॉ. प्रवीण शर्मा, गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज से किरण, फोनिक्स ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन से रितेश पंत ने और लगभग 200 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया l