Tue. Nov 26th, 2024

आखिरी दो गेंदों पर दो छक्के खाने वाले ओडिन स्मिथ पर क्या बोले मयंक अग्रवाल?

आईपीएल में शुक्रवार रात को खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स के हिस्से हार आई. पंजाब लगभग यह मैच अपने नाम कर चुकी थी लेकिन राहुल तेवतिया ने ओडिन स्मिथ की आखिरी दो गेंदों पर दो छक्के जड़कर पंजाब के मुंह से जीत छीन ली. इस हार के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल थोड़े निराश दिखे. हालांकि उन्होंने हाथ आई जीत को गंवाने वाले ओडिन स्मिथ का पूरा-पूरा समर्थन किया.

मयंक ने कहा, ‘आखिरी ओवर किसी भी टीम के पक्ष में जा सकता है. हम पूरी तरह से ओडिन के साथ हैं. हम उन्हें 100% सपोर्ट करते हैं. यह बस क्रिकेट का एक खेल हैं. हां यह हार निगल पाना थोड़ा मुश्किल है. पर ठीक है, ऐसा होता है. किसी खिलाड़ी का कोई दिन बुरा रहता है तो रहता है, इसमें चिंता की बात नहीं. हम पूरी तरह से उनके साथ हैं.’

मयंक ने इस हार पर कहा, ‘यह एक मुश्किल मैच था लेकिन हमने अच्छी लड़ाई लड़ी. हमने 5-7 रन कम बनाए लेकिन हमने उनकी अच्छी शुरुआत के बावजूद मैच को  अपनी ओर खींच लिया. हम इतने सारे विकेट खोने के बावजूद एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाबी पाई, तो मैं इस बात के लिए खुश हूं. हमने मैदान पर अच्छी लड़ाई लड़ी. अर्शदीप और रबाडा ने बहुत शानदार गेंदबाजी की और हमें मुकाबले में वापस लेकर आए.’

तेवतिया के दो छक्कों ने पंजाब को हराया
मैच में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. पंजाब किंग्स की शुरुआत ठीक नहीं रही और कप्तान मयंक अग्रवाल (5) और जॉनी बेयरस्टो (8) 34 रन के कुल योग पर पवेलियन लौट गए. यहां से शिखर (35) और लियाम लिविंगस्टोन (64) ने पारी को संभाला. लिविंगस्टोन ने महज 27 गेंद पर 64 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. उनके अलावा जितेश शर्मा (23) और राहुल चाहर (22) ने भी तेजी से रन बनाए. इस तरह पंजाब ने पहले खेलते हुए 189 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में गुजरात टाइटंस शुभमन गिल (96), साईं सुदर्शन (35) और हार्दिक पांड्या (27) की पारियों की बदौलत जीत के नजदीक पहुंची. आखिरी दो गेंदों पर गुजरात को जीत के लिए 12 रन की दरकार थी, जिसे तेवतिया ने दो छक्के लगाकर पूरी कर दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *