Sat. May 24th, 2025

सीईओ से वार्ता कर बताई शिक्षकों की समस्याएं

प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षकों की समस्याओं को लेकर रोशनाबाद में मुख्य शिक्षाधिकारी शिवप्रसाद सेमवाल से मुलाकात कर वार्ता की। सीईओ ने शिक्षकों की समस्याएं सुनने के बाद जल्द समाधान का आश्वासन दिया।

जिलाध्यक्ष पवन सैनी ने कहा कि जनपद में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों के रिक्त पदों पर पदोन्नति शीघ्र की जाए। पृथक संचालन उच्चीकृत विद्यालयों में भी अध्यापकों की पदोन्नति की जाए। विकास खंड खानपुर में प्राथमिकता के आधार पर छात्र हित को देखते हुए अध्यापक विहीन एवं एकल अध्यापक विद्यालयों में पदोन्नति, जिले में अध्यापकों के चयन एवं प्रोन्नत वेतनमान आदेश शीघ्र निर्गत करने के साथ ही अध्यापकों के अवशेष बिलों का शीघ्र भुगतान, उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के रिक्त पदों पर जल्द पदोन्नति, सेवानिवृत्त अध्यापकों के देयकों का भुगतान, मॉडल विद्यालयों में भी रिक्ति के आधार पदोन्नति, परीक्षा संपादित कराकर अध्यापकों को भेजा जाए। इस दौरान जिला महामंत्री किरत पाल सिंह, कोषाध्यक्ष अखलाख अहमद, प्रदेश वरिष्ठ संयुक्त मंत्री अरुण शर्मा, वरिष्ठ संयुक्त मंत्री राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *