चित्रकला में अमन और दिया ने मारी बाजी
जीआईसी क्यार्क में कोतवाली पौड़ी पुलिस की ओर से सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को यातायात के नियम, उल्लंघन, कानूनी पहलू और कार्रवाई को लेकर विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में छात्रों से जागरूकता अभियान में सहभागिता निभाने के लिए प्रोत्साहित भी किया गया।
जीआईसी क्यार्क में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कोतवाल पौड़ी विनोद गुसाई ने किया। इस मौके पर कोतवाल ने कहा कि युवा पीढ़ी को नशे की प्रवृत्ति से दूर रखने के लिए सभी को सामूहिक प्रयास करने होंगे। लेकिन सबसे पहले युवा को स्वयं ही जागरुक होना होगा। उन्होंने कहा कि हमें यातायात के नियमों की जानकारी होनी आवश्यक है। जिससे दुर्घटनाओं को काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता है। कोतवाल गुसाईं ने सड़क सुरक्षा, नशे के दुष्प्रभाव, साइबर क्राइम, पुलिस भर्ती एवं जीवन में सफल कैसे हों जैसे विषयों पर छात्रों को टिप्स दिए। इस दौरान सड़क सुरक्षा विषय पर जूनियर व सीनियर वर्ग में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें विद्यालय के 30 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जूनियर वर्ग में अमन रावत प्रथम, खुशी तोमर द्वितीय व भुवनेश रावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में दिया बर्त्वाल ने पहला, कनिका नौटियाल ने दूसरा और रितु चौहान ने तीसरा स्थान हासिल किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डा. कमलेश कुमार मिश्रा व संचालन जयदीप रावत ने किया। इस अवसर पर कुलदीपक कोठारी, अजय पंवार, राधा बिष्ट, अनिल कुमार, नितिन रावत, गुड्डा लाल, कांस्टेबल राजेंद्र सिंह, रोहिताश आदि मौजूद रहे।