जिला पंचायत पौड़ी में नए वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 55 करोड़ 52 लाख का अनुमानित बजट पारित किया गया है। जिला पंचायत में कोविडकाल के बाद यह पहली बैठक हुई। जिपं में बजट बैठक के साथ ही छह समितियों की आवश्यक बैठक भी हुई। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि जिला पंचायत की त्रैमासिक बोर्ड बैठक जल्द ही आयोजित की जाएगी।
सोमवार को जिला पंचायत के सभागार में बजट बैठक आयोजित की गई। इस दौरान वित्तीय वर्ष 2021-22 के पुनरीक्षित और वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए अनुमानित बजट पहले प्रशासनिक समिति के सामने रखा गया। समिति में सर्वसम्मति से बजट पारित होने के बाद बोर्ड के सामने रखा गया। जहां जिला पंचायत पौड़ी के लिए वित्तीय वर्ष 2021-22 के पुनरीक्षित बजट 47 करोड़ 84 लाख 81 हजार 808 रुपये और वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 55 करोड़ 52 लाख 74 हजार 451 रुपए का अनुमानित बजट पारित किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी ने बताया कि नए वित्तीय वर्ष के लिए बजट पारित हो गया है। बैठक में जिला पंचायत के 32 सदस्यों ने प्रतिभाग किया।
संचालन अपर मुख्य अधिकारी संतोष खेतवाल ने किया। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष रचना बुटोला, सदस्य संजय डबराल, सीमा सजवाण, अनीता मधवाल, कुसुम देवी, गौरव रावत, डीसीबी अध्यक्ष नरेंद्र रावत, सीईओ डा. आनंद भारद्वाज, सीएमओ डा. प्रवीण कुमार, प्रमुख एकेश्वर नीरज पांथरी, अमन बिष्ट, ईई सुदर्शन रावत आदि मौजूद रहे।