Mon. May 19th, 2025

एमडीडीए बनाएगा बहुउद्देश्यीय भवन और मल्टी स्टोरी पार्किंग

नगर निगम ऋषिकेश परिसर में 800 चार पहिया वाहनों की क्षमता वाली मल्टी स्टोरी पार्किंग के साथ बहुउद्देश्यीय भवन बनेगा। बहुउद्देश्यीय भवन में नगर निगम कार्यालय के साथ अन्य सरकारी दफ्तर शिफ्ट होंगे।

कार्यदायी संस्था मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण ने बहुउद्देश्यीय भवन और मल्टी स्टोरी पार्किंग की प्रस्तावित योजना को जल्द धरातल पर उतारने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। सोमवार को एमडीडीए के अधिकारियों ने नगर निगम ऋषिकेश पहुंचकर मेयर अनिता ममगाईं और पार्षदों को योजना की जानकारी दी। बताया कि नगर निगम परिसर में बहुउद्देश्यीय भवन और मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाने को शासन से हरी झंडी मिल गई है। प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रस्तावित योजना का प्रस्तुतिकरण किया गया। एमडीडीए के अधिशासी अभियंता अजय माथुर ने बताया कि 85 करोड़ के मेगा प्रोजेक्ट के तहत नगर निगम में मल्टी स्टोरी पार्किंग एवं बहुउद्देश्यीय बिल्डिंग का निर्माण कराया जाएगा। मल्टी स्टोरी पार्किंग से शहर में जाम की समस्या से काफी हद तक निजात मिलेगी। साथ ही बहुउद्देश्यीय भवन में नगर निगम और अन्य सरकारी विभागों के दफ्तर शिफ्ट होने से जनता को लाभ मिलेगा। लोगों को विभागीय कार्यों के लिए शहर में इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। अधिशासी अभियंता श्याम मोहन शर्मा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त तीर्थाटन और पर्यटन नगरी ऋषिकेश में पार्किंग की समस्या को देखते हुए सरकार की ओर से इस प्रोजेक्ट की पहल की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *