Sat. May 3rd, 2025

राजस्थान सरकार का फैसला:यूनिवर्सिटी और कॉलेजों की फाइनल ईयर परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में होंगी, गाइडलाइन की पालना करने को कहा

प्रदेश में सितंबर में ही शुरू होने वाली यूनिवर्सिटी, कॉलेजों की फाइनल ईयर परीक्षाएं ऑफलाइन मोड से ही कराई जाएंगी। सीएम अशोक गहलोत की अध्यक्षता में शुक्रवार को सीएम निवास पर हुई उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय किया गया।

परीक्षाएं सुप्रीम कोर्ट एवं यूजीसी की गाइडलाइंस के अनुसरण में पहले की तरह ऑफलाइन कराई जाएंगी, ताकि इन परीक्षाओं की विश्वसनीयता बनी रहे और जारी की जाने वाली डिग्रियों की वैधानिकता पर प्रश्नचिह्न न लगे। सीएम ने उच्च शिक्षा विभाग काे इस संबंध में विस्तृत गाइडलाइन जारी करने के निर्देश दिए।

बैठक में उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भंवरसिंह भाटी, तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सचिव शुचि शर्मा भी मौजूद थे।

सहूलियत जो छात्र किसी वजह से परीक्षा नहीं दे पाएंगे, उनके लिए विशेष परीक्षा आयोजित होगी

  • कोविड-19 की परिस्थितियों के अंतर्गत कोई छात्र परीक्षा न दे पाए तो यूनिवर्सिटी उनके लिए विशेष परीक्षा आयोजित करेगी।
  • टाइम टेबल जारी किया गया, 2 घंटे की परीक्षा कोरोना को देखते हुए पेपर डेढ़ से दो घंटे के होंगे और हर सेक्शन से प्रश्नहल करने की बाध्यता नहीं रहेगी। आरयू की परीक्षाएं 18 सितंबर से हैं। प्रदेश में 6 लाख से ज्यादा छात्र फाइनल की परीक्षा देंगे।

इधर यूनियनों की मांग; ऑनलाइन ही हो परीक्षा

एनएसयूआई के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यू पूनिया सहित प्रदेशभर से स्टूडेंट्स यूनियन ने परीक्षाएं ऑनलाइन कराने की मांग की थी। पूनिया का कहना है कि रोज 1500 से भी ज्यादा केस आ रहे हैं। सरकार के कई मंत्री, विधायक चपेट में आ चुके हैं। इसके बावजूद लाखों छात्रों को सेंटर पर बुलाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *