Sun. Nov 17th, 2024

देवाल में बनेगा 150 वाहनों के लिए 2400 वर्गमीटर की पार्किंग

तहसील मुख्यालय देवाल में टैक्सी पार्किंग की समस्या शीघ्र दूर होगी। यहां पर 150 वाहनों के लिए 2400 वर्ग मीटर पर पार्किंग का निर्माण किया जाएगा।

देवाल में पार्किंग की समुचित व्यवस्था न होने से वाहन खड़े करने की समस्या बनी रहती है और वाहन आड़े-तिरछे खड़े होने से जाम लगता है। कुछ माह पहले सीएम की घोषणा के बाद अब यहां पार्किंग बनाने की कार्रवाई चल रही है। देवाल बाजार के पास प्रस्तावित पार्किंग का राजस्व विभाग, वन विभाग व ग्रामीण निर्माण विभाग संयुक्त सर्वे कर चुका है। साथ ही चयनित स्थान को भूगर्भीय सर्वे के लिए लिखा गया है।

ग्रामीण निर्माण विभाग के अवर अभियंता देवेंद्र प्रसाद ने बताया कि जगह को चयनित कर सर्वे कर लिया गया है। थराली के तहसीलदार रवि शाह ने कहा कि देवाल में 150 वाहनों के लिए पार्किंग बनना प्रस्तावित है। यह सीएम की घोषणा है। देवाल बाजार के पास ही जगह चयनित की गई है। भूगर्भीय रिपोर्ट के बाद फाइल शासन को भेजी जाएगी। संवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *