Sun. Nov 17th, 2024

अतिक्रमण वाली जगहों पर निगम बनाएगा सरफेस पार्किंग

नगर निगम ने शहर को पार्किंग की सुविधा देने का खाका तैयार कर लिया है। अब तक निगम ने काठगोदाम से रोडवेज स्टेशन तक जिन स्थानों से अवैध दुकानें हटाई हैं वहां सरफेस पार्किंग बनाई जाएंगी। सड़क और दुकान के बीच की जगह पर टाइल्स लगाकर पार्किंग बनाने का ये काम जल्द ही शुरू होगा। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने निगम के निर्माण अनुभाग से एक सप्ताह में इस्टीमेट तैयार करने को कहा है। इन सभी सरफेस पार्किंग की क्षमता 150 से 200 वाहनों की होगी।

नगर निगम द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ अभियान की शुरुआत काठगोदाम से की गई थी। यहां सड़क किनारे अवैध तौर पर संचालित दुकान, रेस्टोरेंट ध्वस्त किए गए। इसके बाद तिकोनिया से तीनपानी तक बड़ी संख्या में कच्चे-पक्के अतिक्रमण हटाए गए। इधर, दो दिनों से तिकोनिया से वर्कशॉप लाइन की तरफ का अतिक्रमण ढहाया जा रहा है। इससे न केवल सड़कें चौड़ी हुईं बल्कि, लोगों के चलने के लिए फुटपाथ भी खाली हुए। निगम के मुताबिक जहां-जहां अभियान चलाया गया उनमें से कई जगहों पर पार्किंग बनाने लायक काफी भूमि पाई गई है। किसी भवन से सड़क के बीच दूरी जितनी अधिक होगी वहां पर उतनी बढ़िया पार्किंग बनाई जा सकेगी। ऐसे में निगम ने फिलहाल काठगोदाम कॉलटैक्स से वर्कशॉप लाइन होते हुए रोडवेज स्टेशन तक कई जगहों पर सरफेस पार्किंग बनाने को जगह चिह्नित कर ली है। सबसे अधिक सरफेस पार्किंग वर्कशॉप लाइन और वाटिका बैंक्वेट हॉल के क्षेत्र में बनाई जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *