नुक्कड़ नाटक के जरिए स्वच्छता के प्रति किया जागरूक
एम्स ऋषिकेश में स्वच्छता पखवाड़े के तहत जागरूकता कार्यक्रम हुए। मेडिकल छात्रों और चिकित्सकों की टीम ने नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया।
मंगलवार को एम्स ऋषिकेश में स्वच्छता पखवाड़े के तहत कार्यक्रम आयोजित हुआ। संस्थान के ओपीडी और इमरजेंसी एरिया में मरीजों और उनके तीमारदारों को कोविड-19 से बचाव में स्वच्छता की अहमियत बताई गई। मेडिकल छात्रों और चिकित्सकों की टीम ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को साफ-सफाई से होने वाले लाभ के बारे में जागरूक किया। एम्स निदेशक प्रोफेसर अरविंद राजवंशी ने कहा कि स्वस्थ जीवन का आधार ही स्वच्छता है। मौके पर डीन एकेडमिक प्रोफेसर मनोज गुप्ता, मेडिकल सुपरिटेंडेंट प्रो. अश्वनी कुमार दलाल, अस्पताल प्रशासन के प्रो. यूबी मिश्रा, सीएफएम विभागाध्यक्ष प्रोफेसर वर्तिका सक्सैना, माईक्रोबॉयोलॉजी विभाग के डॉ. अम्बर प्रसाद, डीएमएस डॉ. अनुभा अग्रवाल, डॉ. पूजा भदौरिया, नर्सिंग फैकल्टी मनीष शर्मा, प्रियंका पटियाल, आरती देशवान, सुशीला पानू, प्रतिमा सोनी आदि उपस्थित रहे