Sun. May 4th, 2025

बच्चों के विकास के लिए शिक्षा के साथ ही खेलकूद जरूरी

राजकीय महाविद्यालय डोईवाला में क्रीड़ा महोत्सव में खिलाड़ियों ने प्रतिभा दिखाई। वक्ताओं ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर क्षेत्र का नाम रोशन करने को कहा।

मंगलवार को राजकीय महाविद्यालय डोईवाला में क्रीड़ा महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव का शुभारंभ विधायक बृजभूषण गैरोला ने किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ ही खेलकूद भी छात्र-छात्राओं के लिए बेहद जरूरी है। इससे शारीरिक और मानसिक विकास होता है। पूर्व ग्राम प्रधान नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि इस महाविद्यालय को स्थापित करने में बहुत अधिक संघर्ष करना पड़ा है। लेकिन आज यहां के छात्र-छात्राएं देश और विदेशों में क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं। प्राचार्य डॉ. डीसी नैनवाल ने विधायक के समक्ष महाविद्यालय की पार्किंग की समस्याएं रखी। कार्यक्रम के तहत सभी ने स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। इस दौरान बास्केटबॉल प्रतियोगिता हुई। इसमें शिवम, रवि, परमिंदर सिंह, आयुष सकलानी, राहिल, यशवंत, सूरज की टीम ने अश्वनी, अनिरुद्ध, प्रांजल ,आशीष, साहिल ,आशु, परिक्षित की टीम को हराया। मौके पर क्रीड़ा प्रभारी डॉ. अफरोज इकबाल ने क्रीड़ा की रिपोर्ट प्रस्तुत की। कार्यक्रम में डॉ. आरएस रावत, डॉ. राखी पंचोला, डॉ. संतोष वर्मा, डॉ. कंचन सिंह, डॉ. पूनम पांडे, डॉ. वल्लारी कुकरेती, डॉ. वंदना गौड़, डॉ. नीलू कुमारी, डॉ. अंजली वर्मा, डॉ. प्रीतपाल, डॉ. संगीता रावत, डॉ. राकेश भट्ट, डॉ. कंचन सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *