Sat. Nov 16th, 2024

विधायक ने अधिकारियों को कंडोली में पेयजल किल्लत दूर करने के दिए निर्देश

सहसपुर ब्लॉक के कंडोली में पेयजल समस्या के जल्द निस्तारण के लिए विधायक सहदेव पुंडीर जल संस्थान और जल निगम अधिकारियों की गांव में ही चौपाल लगाई। विधायक की ओर से पेयजल किल्लत को दूर करने के सख्त निर्देश दिए गए।

उन्होंने अधिकारियों को बताया कि क्षेत्र की सभी क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों की जल्द मरम्मत की जानी चाहिए। इसके साथ ही जिन गांवों में पेयजल आपूर्ति सुचारु नहीं है, वहां सुबह और शाम को टैंकरों के माध्यम से पर्याप्त पानी पहुंचाना जल संस्थान और जल निगम अधिकारियों की जिम्मेदारी है। उन्होंने अधिकारियों को दो टूक शब्दों में बताया कि जनता की मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखना पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। प्रत्येक अधिकारी, कर्मचारी को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना होगा। प्रत्येक अधिकारी जनता के लिए काम करे। कहा कि जनता की समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके साथ ही विधायक ने कंडोली गांव के लिए जल जीवन मिशन के तहत 4.81 करोड़ की लागत से बनने वाली पेयजल योजना की निविदा प्रक्रिया जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। जिससे योजना को धरातल पर उतारा जा सके। उन्होंने कहा कि पेयजल किल्लत वाले क्षेत्रों में पर्याप्त पानी पहुंचाना जल संस्थान और जल निगम कर्मियों का दायित्व है। इस दौरान जल निगम के एसडीओ मनोज जोशी, जल संस्थान के एसडीओ बीएस रावत, विवेक रावत, धीरज गुलेरिया, अनूप सेमवाल, अजय जोशी, शैलेश थापली, राजेंद्र पुंडीर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *