उद्घाटन:मेडिकल कॉलेज में सेपरेट कैंसर यूनिट का उद्घाटन आज
झालावाड़ मेडिकल कॉलेज में आने वाले कैंसर पीड़ित मरीजों को ओपीडी, आईपीडी और कीमोथैरेपी जैसी सुविधा एक ही छत के नीचे मिलेगी। जिला एसआरजी अस्पताल के न्यू इमरजेंसी वार्ड में सेपरेट कैंसर यूनिट बनाई गई है, जिसका उद्घाटन बुधवार को सुबह 11 बजे किया जाएगा। केयर यूनिट प्रभारी डॉ. राकेश गोचर ने बताया कि कैंसर यूनिट में मरीजों को एक ही छत के नीचे संपूर्ण इलाज मिलेगा।
अभी तक ओपीडी और आउटडोर अलग-अलग थे और भर्ती के लिए केवल तीन-चार ही बेड उपलब्ध थे। अब नई यूनिट में ओपीडी, आईपीडी, जांचे आदि एक ही जगह होंगे। इसके अलावा 10 बेड का ओपीडी वार्ड होगा, जहां एक साथ 10 मरीजों को भर्ती किया जा सकेगा। इसके अलावा यूनिट में कैंसर सर्जन डॉ. कौशल गौतम, कीमोथैरेपी केयर डॉ. राकेश गौचर, रेडियोथैरेपी ऑंकोलॉजिस्ट डॉ. उपेंद्र नंदवाना व नोडल ऑफिसर डॉ. अशोक नागर सेवाएं देंगे।