रामचंद्र उनियाल राजकीय महाविद्यालय उत्तरकाशी के वनस्पति विज्ञान विभाग ने छात्र-छात्राओं के लिए वर्चुअल लैब तैयार की है, जिसकी मदद से छात्र-छात्राएं घर बैठे पाठ्यक्रम से संबंधी प्रयोगों की जानकारी ले सकेंगे।
उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अभिनव प्रयोग करते हुए महाविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग ने विभागीय लैब को वर्चुअल कर दिया है, जिसमें विभिन्न प्रयोगों की थ्योरी के साथ उसकी प्रक्रिया, पॉवर प्वांइट प्रजेंटेशन (पीपीटी), विडियो, स्व मूल्यांकन और फीडबैक जैसे फीचर्स को जगह दी गई है। वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रभारी डा. महेंद्र पाल सिंह परमार ने बताया कि किन्हीं कारणों से छात्र-छात्राएं यदि प्रयोगात्मक कक्षाओं में नहीं पहुंच पाते हैं, तो वर्चुअल लैब से घर बैठे ही शामिल हो सकते हैं। डा. परमार ने बताया कि वर्चुअल लैब तैयार करने पर ढाई लाख की धनराशि खर्च हुई है।
प्राचार्य प्रोफेसर सविता गैरोला ने बताया कि वर्चुअल लैब से उत्तरकाशी महाविद्यालय के साथ चिन्यालीसौड़, बड़कोट व पुरोला आदि कॉलेजों के छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा, जिसके लिए वर्चुअल लैब का लिंक शेयर किया जाएगा। लैब में लाइव क्लासेज के लिए कैमरा भी लिया गया है, जिसकी मदद से लाइव क्लासेज भी ली जा सकती है।