Tue. Apr 29th, 2025

80 छात्रों ने जॉब के लिए साक्षात्कार दिया

ओआईएमटी में विभिन्न कंपनियों के कैंपस इंटरव्यू चल रहे हैं। बुधवार को एचडीएफसी एर्गो कंपनी ने साक्षात्कार लिया। इसमें संस्थान के 80 छात्र-छात्राओं ने जॉब के लिए साक्षात्कार दिए।

बुधवार को मुनिकीरेती स्थित ओमकारानंद इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में हुए कैंपस इंटरव्यू में एमबीए, बीकॉम तथा बीबीए के 80 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इंचार्ज ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट डॉ. अपूर्व त्रिवेदी ने बताया कि इन दिनों प्लेसमेंट प्रक्रिया चल रही है। बीते रोज भी बाईजूस कंपनी के साक्षात्कार में 62 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया था। आगामी चरणों में कई नामी कंपनियां साक्षात्कार के लिए संस्थान में आएंगी। ये सालाना पैकेज चार से 10 लाख रुपये प्रतिवर्ष का ऑफर दे रही हैं। कहा कि जल्द ही चयनित छात्र-छात्राओं के नाम भी घोषित किए जाएंगे।

मौके पर संस्थान के निदेशक डॉ. विकास गैरोला, डीन प्रमोद उनियाल, एचडीएफसी एर्गो के वाइस प्रेसिडेंट दीपांकर ओझा, मैनेजर शुभी जोशी, सारांश शर्मा, ट्रेनिंग मेनेजर विशाल डे, डॉ. संतोष डबराल, अनिल रानाकोटी, शिवांगी भाटिया, नवीन द्विवेदी, अभिषेक कालरा, कैलाश जोशी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *