Fri. Nov 15th, 2024

स्वास्थ्य मेला:झुंझुनूं की पंचायत समिति में लगेगा 18 को स्वास्थ्य मेला, ब्लॉक स्तर पर लगेंगे मेले

झुुंझुनूं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सोमवार से जिले में ब्लॉक स्तर पर स्वास्थ्य मेलों का आयोजन करेगा। पहला स्वास्थ्य मेला सोमवार को ब्लॉक झुंझुनूं का मेला पंचायत समिति परिसर में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें सभी बीमारियों के उपचार व रेफरल सहित ब्लड डोनेशन से लेकर दिव्यांगों के सर्टिफिकेट बनने तक के सभी कार्य किए जाएंगे। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि जिले में 18 से 30 अप्रैल तक सभी 11 पंचायत समिति स्तर पर इन स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जाएगा।

सीएमएचओ ने बताया कि 18 अप्रैल से शुरू होने वाले ब्लॉक स्तरीय मेलों में बल्ड डोनेशन शिविर, टेली मेडिसीन के जरिये विभिन्न बड़ी बीमारियों का परामर्श और उपचार, टीकाकरण के साथ बच्चों के स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य की सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। इसके अलावा आंखों, दांतो के चेकअप, टीबी व चर्म रोगों का उपचार, सभी गैर संचारी बीमारियों कैंसर, बीपी, सुगर, स्ट्रोक की स्क्रीनिंग होगी। साथ ही तम्बाकू छुड़वाने के लिए काउंसलिंग, परिवार कल्याण सेवाओ और उपयोग की काउंसलिंग, आरबीएसके के तहत बच्चों का उपचार और गम्भीर बीमारियों के होने पर फ्री उपचार के लिए रेफरल की सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी रहेगी और विभाग के विभिन्न योजनाओं की जानकारी के लिए प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि 18 अप्रैल को पंचायत समिति परिसर झुंझुनूं, 19 को डालमिया ग्राउंड चिड़ावा, 20 को पॉलो ग्राउंड खेतड़ी, 21 को पंचायत समिति अलसीसर, 22 को सीएचसी उदयपुरवाटी, 23 को सीएचसी सूरजगढ़, 26 को उप जिला अस्पताल नवलगढ़, 27 को सीएचसी बुहाना, 28 को सीएचसी पिलानी, 29 को सीएचसी सिंघाना और 30 को सीएचसी मंडावा में स्वास्थ्य मेले लगेंगे। सीएमएचओ ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग सम्बंधित कोई भी बकाया कार्य हो तो इन स्वास्थ्य मेलों में करवाया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *