परिवहन मंत्री बृजेन्द्र ओला ने किया लोकार्पण, अब मिलेगी 24 घंटे रेबीज के मरीजों को इलाज
झुुंझुनूं परिवहन मंत्री बृजेन्द्र ओला ने रविवार को बीडीके अस्पताल में रेबीज क्लिनिक लोकार्पण किया। इसी तरह से मुख्य अस्पताल के सामने सर्किल में लगे फव्वारा का भी लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में सभापति नगमा बानो, पूर्व जिला प्रमुख राजबाला ओला, कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष महेन्द्र झाझड़िया, पूर्व चेयरमैन तैयब अली, सीएमएचओ डा. छोटेलाल गुर्जर, पीएमओ डॉ. वीडी बाजिया आदि अतिथि के रूप में मौजूद थे।
परिवहन मंत्री बृजेन्द्र ओला ने कहा कि बीडीके अस्पताल में सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। अब यहां पर रेबीज क्लिनिक शुरू किया गया है। संभाग स्तरीय अस्पतालों के अलावा बीडीके अस्पताल जिला स्तर पर पहला ही अस्पताल होगा, जहां पर अलग से रेबीज क्लिनिक अलग से शुरू किया गया है। यहां पर डॉक्टरों की 24 घंटे ड्यूटी लगाई जाएगी। हर वक्त रेबीज के इंजेक्शन उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने कहा कि जल्द ही मेडिकल कॉलेज शुरू हो जाएगा। झुंझुनूं में मेडिकल के क्षेत्र में बेहतर सेवाएं शुरू हो रही है। बीडीके अस्पताल मेडिकल कॉलेज का संबद्ध अस्पताल होगा।
परिवहन मंत्री बृजेन्द्र ओला ने कहा कि भामाशाहों ने अस्पताल के सौंदर्य के लिए सर्किल का विकास किया है। यहां पर फव्वारा लगाया है। यह बहुत ही बेहतर पहल है। यह सर्किल रामअवतार मोटसरा ने अपने पिता प्रधानाध्यापक दुलीचंद मोटसरा की याद में सर्किल में फव्वारे निर्मित करवाया है। अस्पताल पहुंचने पर डा. राजेंद्र ढाका, डा. कैलाश राहड़, पूर्व नर्सिंग अधीक्षक बजरंगलाल शर्मा, सज्जन पूनिया के नेतृत्व में चिकित्सकों और नर्सिंग कर्मियों ने मंत्री का स्वागत किया।