उत्तराखंड ने बड़ौदा को तीन रन से हराया
देहरादून : सीनियर वूमेन टी-20 क्रिकेट लीग में उत्तराखंड महिला सीनियर टीम ने जीत से शुरुआत की है। पहले मैच में उत्तराखंड ने अनुभवी बड़ौदा की टीम को तीन रन से शिकस्त दी है। बड़ौदा की टीम में भारतीय टीम की सदस्य यस्तिका भाटिया और पूजा यादव भी शामिल हैं।
मोहाली के मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादविंदर सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सोमवार को उत्तराखंड और बड़ौदा के बीच मुकाबला खेला गया। उत्तराखंड की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। उत्तराखंड को कप्तान अंजू तोमर (5 रन) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद नजमा व सारिका कोहली ने दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी बनाते हुए 110 रन जोड़े। 17.1 ओवर में 117 रन के योग पर नजमा (35 रन) पर पवेलियन लौट गई। इसी ओवर में नीलम बिना खाता खोले आउट हो गई। उत्तराखंड ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट खोकर 142 रन बनाए। टीम के लिए सारिका कोहली ने 55 गेंदों में 11 चौके व एक छक्के की मदद से 83 रन बनाए। राघवी बिष्ट ने नाबाद 11 रन बनाए। बड़ौदा के लिए एनवाइ पटेल व तरन्नुम पठान ने दो-दो विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बड़ौदा टीम को यस्तिका भाटिया (8) व बीडी सूरती (15) सधी हुई शुरुआत नहीं दिला सकीं। इसके बाद कप्तान राधा यादव (42) व हरुतु पटेल (29) टीम को जीत के करीब ले गए, लेकिन बड़ौदा की टीम निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 139 रन ही बना सकी और तीन रन से मैच हार गई। तरन्नुम पठान ने 15 व तनवीर शेख ने 18 रन बनाए। उत्तराखंड के लिए सारिका कोहली व अंजू तोमर ने दो-दो विकेट झटके