पंचायतों के विकास के प्रस्ताव शासन तक पहुंचाना अधिकारियों की जिम्मेदारी
सोमवार को ब्लॉक मुख्यालय के सभागार में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत होने वाले कार्यक्रम को लेकर बैठक संपन्न हुई। कनिष्ठ उप प्रमुख रितेश असवाल ने बताया कि ग्राम पंचायतों के विकास की जिम्मेदारी पंचायत प्रतिनिधियों के साथ ही ब्लॉक के सभी विभागों के अधिकारियों की भी है। पंचायतों की ओर से तैयार किए गए प्रस्तावों को शासन स्तर तक पहुंचाना और उन्हें स्वीकृत करना संबंधित विभागीय अधिकारियों का दायित्व है। कहा कि गांवों में शिक्षा, स्वास्थ्य और खाद्य आपूर्ति की व्यवस्था दुरस्त होनी चाहिए। आने वाली बरसात से पहले गांव की सड़कों का सुधारीकरण किया जाना जरूरी है, जिससे कि बरसात में आवाजाही निर्बाध बनी रहे। कहा कि ग्रामीण अस्पतालों में स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती नहीं की गई है। जबकि पशु चिकित्सालय भी चिकित्सा कर्मियों की कमी से जूझ रहे हैं। उन्होंने संबंधित विभागों के साथ ही तहसील प्रशासन को भी इस गांवों में पर्याप्त स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती के लिए जल्द कार्यवाही करने को कहा। साथ ही बताया कि 22 अप्रैल को मंडी परिसर साहिया में ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जाएगा। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के साथ ही अन्य सभी सरकारी विभागों के सक्षम अधिकारियों की मौजूदगी अनिवार्य है। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख के प्रतिनिधि के तौर पर कनिष्ठ उप प्रमुख ने की।इस दौरान उप जिलाधिकारी सौरभ असवाल, बीडीओ आतिया प्रवेश, युवा कल्याण अधिकारी चमन सिंह चौहान, डा. राजीव दीक्षित, बीईओ पूजा नेगी दानू, केसर सिंह चौहान, पुष्कर, डा. विक्रम सिंह आदि मौजूद रहे।