प्रशासन गांवों के संग अभियान:ग्रामीण बोले, बिजली मीटर की रीडिंग समय पर नहीं लेते कर्मचारी, स्कूल में शिक्षकों की कमी से पढ़ाई प्रभावित
ग्राम पंचायत कोटवास में सोमवार को आयोजित शिविर की अध्यक्षता एसडीएम अनूप सिंह ने की। शिविर प्रभारी एवं उपखंड अधिकारी अनूप सिंह ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा शेष रही पंचायतों में चलाए गए प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान पहले दिन सोमवार को कोटवास पंचायत में आयोजित शिविर में 22 विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। जिन्होंने मौके पर ही ग्रामीणों की समस्या का समाधान किया।
शिविर में मौजूद सभी विभागों के अधिकारियों को शिविर प्रभारी एवं एसडीएम अनूप सिंह ने अधिकारियों को आमजन की समस्या को समय से निस्तारित करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने शिविर में उपखंड अधिकारी के समक्ष राजकीय माध्यमिक विद्यालय कोटवास में शिक्षकों की कमी से अवगत कराया एवं ग्रामीणों ने बिजली बिल की रीडिंग समय पर ना लिए जाने की शिकायत की। शिविर प्रभारी एसडीएम अनूप सिंह एवं पंचायत समिति प्रधान विनोद जाटव ने लाभार्थियों को आवासीय पट्टे जारी किए। शिविर में सरपंच लोकेश जाटव, बीडीओ कोमल शर्मा, नायब तहसीलदार विजय कुमार जैन एवं ग्राम विकास अधिकारी यशवंत कुमार उपस्थित रहे।