Wed. Nov 27th, 2024

चिड़ावा में ब्लॉक स्तरीय चिकित्सा मेला:डालमिया खेलकूद मैदान में शुरू हुआ चिकित्सा मेला, सीएमएचओ बोले- एक ही जगह पर मिल रहा हर तरह का इलाज

चिड़ावा शहर की स्टेशन रोड पर डालमिया खेलकूद मैदान में ब्लॉक स्तरीय चिकित्सा मेले का आयोजन किया गया। इसका शुभारम्भ सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने किया। कार्यक्रम में प्रधान इन्द्रा डूडी, बीसीएमओ डॉ. सन्तकुमार जांगिड़ अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस मौके पर मेले में आए रोगियों की जांच के साथ ही उन्हें चिरंजीवी योजना की जानकारी दी गई। बड़ी बीमारियों में टेली कंसल्टेंसी के जरिए भी रोगियों को डॉक्टर्स ने परामर्श दिया।

एक ही जगह पर मिल रहा हर तरह का इलाज

सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने कहा कि इस तरह के शिविर रोगियों को एक ही स्थान पर सभी तरह की सुविधाओं का लाभ देने के लिए हैं। लोग शिविरों में उमड़ रहे हैं और यहां सुविधाओं का लाभ लेकर सेहत के प्रति जागरूक नजर आ रहे हैं। बीसीएमओ डॉ. सन्तकुमार जांगिड़ ने बताया कि शिविर में डॉ. मनोज, डॉ. अनिल लाम्बा, डॉ. टीना ढाका, डॉ.तरुण जोशी, डॉ. नरेन्द्र तेतरवाल, डॉ. प्रेरणा सैनी सहित चिकित्सा स्टाफ सेवा दे रहा है। इस मौके पर पार्षद राजेन्द्र पाल सिंह कोच, समाजसेवी सुरेन्द्र सैनी, राधेश्याम सुखाड़िया, मेहर कटारिया, महेश कटारिया, रजनीकांत मिश्रा, कपिल कटेवा काशी, संजय नूनिया सहित कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *