Thu. Nov 14th, 2024

हेल्थ मेले:बामनवास में हेल्थ मेले में दिलाया लाभ

सवाई माधोपुर एक ही छत के नीचे आमजन को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से जिले सहित पूरे प्रदेश में हैल्थ मेलों का आयोजन किया जा रहा है। हैल्थ मेलो का प्रारंभ 18 अप्रैल से हो चुका है। इसी क्रम में मंगलवार को बामनवास में मेले का आयोजन किया गया। मेले में अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कैलाश सोनी, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नंद किशोर मीना, जिला कायर्क्रम प्रबंधक सुधीन्द्र शर्मा अबर्न कायर्क्रम प्रबंधक विनोद शर्मा, ब्लॉक कायर्क्रम प्रबंधक नीरज मौजूद रहे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तेजराम मीना ने बताया कि यूनिवसर्ल हैल्थ कवरेज के विजन को साकार करने के लिए हैल्थ मेलों का आयोजन किया जा रहा है।

हैल्थ मेला जिले के प्रत्येक ब्लॉक में लगाए जाएंगे। हैल्थ मेले 18 अप्रैल से 26 अप्रैल तक आयोजित किए जाएंगे। 20 अप्रैल को बौंली ब्लॉक में मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले मे अधिक से अधिक लोगों को ई-संजीवनी एप के माध्यम से टेलीकंसल्टेंसी से मरीजों को विशेषज्ञ चिकित्सकों से उपचार दिलवाया गया। गैर संचारी रोगों शुगर, बीपी की स्क्रीनिंग कर सीबीएसी फॉर्म भरे गए। डिजिटल हैल्थ आईडी, आयुष्मान भारत कार्ड बनाए गए, बेसिक हैल्थकेयर सुविधाएं प्रदान की गई।

योग, मेडिटेशन वैलनेस एक्टिविटी आयोजित की गई। स्कूली बच्चों, विभागीय कामिर्कों व आमजन को योग करवाया गया। सीएमएचओ ने बताया कि हेल्थ मेलों में जनरल मेडिसिन, मातृ – शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार कल्याण, आंख-नाक-गला रोग, दंत रोग, त्वचा रोग, कुष्ठ रोग, टीबी उन्मूलन, मलेरिया, अंधता रोकथाम, तंबाकू नियंत्रण व काउंसलिंग, कैंसर, स्वच्छता, पोषण, एड्स, एसटीआई, आरटीआई काउंसलिंग, आयुवेर्दिक, यूनानी, होम्योपैथी संबंधी सभी उपचार प्रदान किए जा रहे हैं। साथ ही प्रचार प्रसार सामग्री, पेम्पलेट, फोल्डर्स वितरण के माध्यम से आमजन को जागरूक किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *