Sat. Nov 16th, 2024

क्रिकेट : उत्तर प्रदेश से दो-दो हाथ कर रही है सीएयू अंडर-16 टीम

देहरादून। क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड (सीएयू) की अंडर 16 टीम उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन यूपीसीए के साथ दो दो हाथ आजमा रही है। दोनों राज्यों की अंडर-16 टीमों के बीच मैत्री मैचों की श्रृंखला का आयोजन चल रहा है। पहले मैच की पहली पारी में उत्तराखंड ने उत्तर प्रदेश पर बढ़त बना ली है।

खिलाड़ि‍यों को कम ही टूर्नामेंट खेलने को मिले

कोरोना के चलते बीसीसीआइ ने जूनियर वर्ग के घरेलू सत्र पर रोक लगाई हुई है। ऐसे में अंडर-16 व अंडर-14 आयु वर्ग के खिलाड़ि‍यों को बीते दो साल में कम ही टूर्नामेंट खेलने को मिले हैं।

ऐसे में सीएयू ने जूनियर वर्ग के खिलाड़ि‍यों को खेल के लिए अनुकुल वातावरण उपलब्ध कराने के लिए उत्तर प्रदेश की अंडर-16 टीम के साथ तीन मैत्री मैचों की श्रृंखला का आयोजन किया है। जिसमें दो दिवसीय मैच खेले जा रहें हैं।

यूपीसीए ने पहली पारी में बनाए 304 रन

सीएयू और यूपीसीए के बीच खेले गए पहले मैच में यूपीसीए ने पहले खेलते हुए पहली पारी में 304 रन बनाए। यूपीसीए के लिए आदर्श सिंह ने सर्वाधिक 145 व कार्तिकेय ने 49 रन बनाए।

सीएयू के लिए ध्रुव सिंह ने चार व मोहम्मद फरहान ने तीन विकेट झटके। जबकि अपनी पहली पारी में उत्तराखंड ने 309 रन बनाकर उत्तर प्रदेश पर बढ़त बनाई। उत्तराखंड के लिए दीपांशु सैनी ने नाबाद 79, आदित्य नैथानी ने 55, रोहन जोशी ने 54 रन बनाए।

दोनों दिन का खेल समाप्त होने पर मैच ड्रा रहा। उत्तराखंड को पहली पारी में बढ़त के आधार पर तीन अंक दिए गए। जबकि उत्तरप्रदेश को एक अंक से संतोष करना पड़ा है।

पहले मैच में उत्तराखंड ने उत्तरप्रदेश पर मजबूत पकड़ बनाई है। सीएयू मैनेजर क्रिकेट आपरेशंस अमित पांडे ने बताया कि दोनों टीमों के बीच तीसरा मैच पिंक बाल से डे नाइट मोड में खेला जाएगा। इससे खिलाड़ि‍यों को खास अनुभव मिलेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *