Fri. Nov 15th, 2024

नर्सिंग छात्रों को सफलता के गुर सिखाए

एम्स ऋषिकेश में बुधवार को कॉलेज ऑफ बीएससी नर्सिंग बैच 2021 का दीप प्रज्ज्वलन समारोह शुरू हुआ। मुख्य अतिथि एम्स दिल्ली की कॉलेज ऑफ नर्सिंग प्राचार्य प्रो. लता वेंकटसन ने माडर्न नर्सिंग की फाउंडर फ्लोरेंस नाइटिंगेल के बारे में बताया। साथ ही नर्सिंग छात्रों को जीवन में सफलता के गुर सिखाए।

समारोह का शुभारंभ संस्थान निदेशक डा. अरविंद राजवंशी ने किया। उन्होंने बताया कि यह दिवस पहली नर्स लेडी फ्लोरेंस नाइटिंगेल की याद में मनाया जाता है। बताया कि घायल सोल्जर के ट्रीटमेंट में उनके द्वारा दिए गए अविस्मरणीय सहयोग के लिए उन्हें सदैव याद किया जाएगा। संस्थान के संकायाध्यक्ष (अकादमिक) प्रो. मनोज गुप्ता ने बताया कि छात्र ज्ञान, सहानुभूति, करुणा, जुनून और कौशल इन पांच बातों को ध्यान में रख कर भविष्य में कुशल प्रोफेशनल्स बन सकते हैं। एम्स ऋषिकेश की कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्राचार्य डा.स्मृति अरोड़ा ने नर्सिंग विद्यार्थियों को नर्सिंग प्रोफेशन को चुनने की शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने छात्राओं को एथिक्स के साथ नर्सिंग प्रोफेशन में काम करने की सलाह दी I मौके पर संस्थान की डीन एग्जामिनेशन प्रो. जया चतुर्वेदी, नर्सिंग सुपरिटेंडेंट कैप्टन कल्पना बेनीवाल, नर्सिंग फैकल्टी सुश्री राखी मिश्रा, इंग्लिश लैंग्वेज फैकल्टी श्रीकांता शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *