तपोवन के आमखाला में बनेगी अस्थायी पार्किंग
वीकेंड पर सैर सपाटे को आने वाले पर्यटकों को अब वाहन पार्किंग के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। दरअसल पुलिस ने तपोवन स्थित आमखाला में खाली भूखंड पर अस्थायी वाहन पार्किंग बनाने का फैसला लिया है। इसमें एक साथ दो सौ वाहन पार्क किए जा सकेंगे। यदि यह प्लान धरातल पर उतरा तो पार्किंग की समस्या कुछ हद तक हल हो जाएगी। इससे पर्यटकों को भी राहत मिलेगी। जबकि मुनिकीरेती स्थित खारास्रोत में मल्टी स्टोरी पार्किंग का प्रस्ताव भी शासन को भेजा गया है।
पिछले वीकेंड पर पर्यटकों की संख्या बढ़ने से ऋषिकेश और मुनिकीरेती क्षेत्र में पर्यटक वाहनों की वजह से लंबा जाम लोगों को झेलना पड़ा। इस दौरान जाम से निपटने में पुलिस के पसीने छूट गए। इससे सबक लेते हुए पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने अस्थायी पार्किंग का विकल्प खोजा है। मुनिकीरेती के तपोवन क्षेत्र में सबसे अधिक पार्किंग की समस्या बनती है। लिहाजा पुलिस ने तपोवन स्थित आमखाला में खाली जमीन को चिह्नित किया है। अस्थायी पार्किंग बनने से यहां पर 200 वाहन खड़े हो पाएंगे। यातायात निरीक्षक मुनिकीरेती सिद्धार्थ कुकरेती ने बताया कि ट्रैफिक जाम का एक मुख्य कारण वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था न होना है।