Fri. Nov 22nd, 2024

हार के बाद नाराज दिखे पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल, बोले- इस मैच के बारे में मुझे कुछ नहीं सोचना

आईपीएल में बुधवार रात को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने थी. इस मुकाबले में दिल्ली ने पंजाब की टीम को एकतरफा शिकस्त दी. दिल्ली ने पंजाब द्वारा दिए गए 116 रन के छोटे से लक्ष्य को 57 गेंद बाकी रहते 9 विकेट से जीता. इस बड़ी हार के बाद पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल थोड़े हताश और थोड़े नाराज नजर आए. उन्होंने साफ कहा हि वह इस मैच के बारे में कुछ भी नहीं सोचना चाहते.

मयंक ने कहा, ‘हमें इस मैच को पीछे छोड़ना होगा क्योंकि जितना ज्यादा हम इस पर विचार करेंगे, टीम में उतनी ज्यादा नेगेटिविटी आएगी. ऐसे में इस बुरे दिन को भूलकर आगे के मैच पर फोकस करेंगे.’

मयंक ने कहा, ‘हमने न तो बल्लेबाजी अच्छी की और न ही गेंदबाजी में कुछ कर पाए. इस पिच पर टक्कर देने के लिए हमें पहले बल्लेबाजी करते हुए कम से कम 180 रन बनाने चाहिए थे लेकिन हम इससे बहुत पीछे रह गए. मैं अब इस मैच पर ज्यादा कुछ नहीं सोचने वाला, अब अगले मैच पर फोकस करने का वक्त है.’

मैच में हर मोर्चे पर फ्लॉप रही पंजाब की टीम
इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. पंजाब ने बल्लेबाजी में शुरुआत तो बेहतर की लेकिन जैसे ही पहला विकेट गिरा, उसके बाद एक के बाद एक विकेट की झड़ी लग गई. विस्फोटक बल्लेबाजों से भरी पंजाब की टीम स्कोरबोर्ड पर महज 115 रन टांग सकी. जवाब में दिल्ली ने महज 1 विकेट खोकर 11वें ओवर में ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया. दिल्ली के ओपनर पृथ्वी शॉ (41) और डेविड वॉर्नर (60) ने धमाकेदार पारी खेलकर पंजाब के गेंदबाजों पर दबाव बनाए रखा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *