Sat. Nov 23rd, 2024

लगातार हार का रिकार्ड बनाने के बावजूद कोच को है भरोसा, टीम करेगी वापसी

मुंबई इंडियंस, सीजन के 7 मैच खेल चुकी है और अब भी अपने पहले जीत के लिए तरस रही है। लगातार 7 शुरुआती हार झेलने के बावजूद मुंबई के कोच को भरोसा है कि टीम अब भी वापसी करने में सक्षम है। टीम को आखिरी हार चेन्नई के हाथों मिली थी जहां धौनी ने आखिरी ओवर में 17 रन बनाकर अपनी टीम को रोमांचक जीत दिलाई।

मैच के बाद मुंबई के कोच ने कहा” आपको अपनी क्षमता पहचानने की जरुरत है। ये वो लड़के हैं जिनके पास ढेरों आइपीएल गेम खेलने का अनुभव और उन्हें पता है कि क्या करने की जरुरत है” उन्होंने कहा कि टीम वापसी करने में अब भी सक्षम है। उन्होंने इशान और रोहित की बल्लेबाजी पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि शुरुआत में इशान ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन उसके बाद उनके प्रदर्शन में थोड़ी गिरावट आई। रोहित शर्मा ने 15-20 रनों की अच्छी शुरुआत तो की लेकिन उसे बड़े स्कोर में बदल नहीं सके। हालांकि चेन्नई के खिलाफ मैच में दोनों शून्य के स्कोर पर आउट हुए थे

टीम में हुए बडे़ बदलाव पर कोच की राय

चेन्नई के खिलाफ मुंबई तीन बदलावों के साथ उतरी थी। इसको लेकर जब कोच से सवाल पूछा गया तो उन्होंने युवा ऋतिक शौकीन की तारीफ की। उन्होंने कहा कि ये इस बात पर निर्भर करता है कि आप अपने विपक्षी टीम और अलग कंडीशन के अनुसार कैसे खेलते हैं?

उन्होंने कहा “हमारे पास युवा खिलाड़ियों का ग्रुप है जिसके कारण हम उन्हें लगातार मौका दे रहे हैं। शौकीन आज बहुत अच्छे दिखे और उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की। हम बस कुछ मौके बनाना चाहते हैं।

मैच की बात करें तो मुंबई ने तिलक वर्मा के 43 गेंदों पर 51 रन की पारी के दम पर 155 रन बनाए थे जिसके जवाब में चेन्नई की टीम ड्वेन प्रिटोरियस के 14 गेंदों पर 22 रन और महेंद्र सिंह धौनी के 13 गेंदों पर 28 रन की पारी के दम पर रोमांचक मुकाबला जीतने में कामयाब रही। इस हार के साथ इस सीजन में मुंबई की प्लेआफ में पहुंचने की उम्मीदें खत्न हो गई है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *