मैनचेस्टर यूनाइटेड के फैंस को आखिरकार मिली एक खुशखबरी, नीदरलैंड के एरिक टेन हग बने नए मैनेजर
इंग्लिश प्रीमियर लीग में लिवरपूल के खिलाफ मिली 0-4 की करारी हार के बाद मैनचेस्टर यूनाइटेड के फैंस का दिल पूरी तरह टूट चुका है। क्लब ने निराशा के इस दौर में उन्हें एक खुशखबरी दी है। मैनचेस्टर यूनाइटेड ने नीदरलैंड के एरिक टेन हग को नया मैनेजर बनाया है। नीदरलैंड के शीर्ष क्लब अजाक्य के मौजूदा मैनेजर एरिक टेन हग को नए कोचों में सबसे ज्यादा चर्चा मिली है।
एरिक टेन हग दिसंबर 2017 में अजाक्स के मुख्य कोच बने थे। उन्होंने 2018-19 और 2020-21 में टीम को फुटबॉल लीग इरेडिवीस में चैंपियन बनाया था। हग के रहते हुए 2018-19 में टीम चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल में पहुंची थी। तब टॉटेनहम हॉटस्पर के खिलाफ आखिरी मिनट में मिली हार के कारण टीम फाइनल में नहीं पहुंच पाई थी। अजाक्स की टीम इरेडिवीस में फिलहाल पहले स्थान पर है। वह दूसरे स्थान पर काबिज पीएसवी की टीम से चार अंक आगे है। लीग में उसके पांच मैच अभी बाकी हैं। टीम एक बार फिर चैंपियन बन सकती है।
52 साल के एरिक टेन हग अंतरिम कोच राल्फ रंगनिक की जगह लेंगे। एरिक को तीन साल का अनुबंध मिला है। अनुबंध के मुताबिक, जून 2025 के बाद उनके कार्यकाल को एक साल के लिए बढ़ाया जा सकता है। राल्फ रंगनिक को पूर्व मैनेजर ओले गुन्नार सोल्सार की जगह पिछले साल नवंबर में अंतरिम कोच बनाया गया था। रंगनिक अब मैनचेस्टर यूनाइडेट में कंसल्टेंट की भूमिका निभाएंगे