Sat. Nov 16th, 2024

15 लाभार्थियों को वितरित किए गए स्वामित्व अभिलेख

पौड़ी : मुख्यालय में रविवार को राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस के मौके पर स्वामित्व अभिलेखों का वितरण किया गया। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों के 15 लाभार्थियों को स्वामित्व अभिलेख वितरित किए गए। जबकि जनपद के 110 राजस्व ग्राम पंचायतों में 1856 स्वामित्व अभिलेख लाभार्थियों को वितरित किए गए।

विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विधायक राजकुमार पोरी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वामित्व अभिलेख मिलने से लोगों को उनकी संपत्ति का मालिकाना हक मिलेगा और वाद विवाद से मुक्ति मिलेगी। इतना ही नहीं, लोगों सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में भी आसानी होगी। जिलाधिकारी डा. विजय कुमार जोगदंडे ने स्वामित्व योजना के अन्तर्गत संपत्ति कार्ड प्राप्तकर्ता (हितधारकों) को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वामित्व योजना के अन्तर्गत प्राप्त होने वाले स्वामित्व अभिलेख व्यापक ड्रोन सर्वे, मैपिग, अनापत्ति पत्र प्राप्ति और उसके निराकरण के पश्चात जारी किये गये है। इसके पश्चात भी किसी को आपत्ति या संशोधन की मांग होती है तो उसको भी एक निर्धारित और पारदर्शी प्रक्रिया से उसमें सुधार करना संभव है। उन्होंने स्वामित्व अभिलेख की उपयोगिता बताते हुए कहा कि संपत्ति कार्ड का बहुत व्यापक महत्व है। स्वामित्व कार्ड से अब लोगों को अपनी संपत्ति का स्पष्ट और कलेक्टिव ब्योरा मिल पाएगा। कहा कि इससे संपत्ति से जुड़े विवादों में कमी आएगी तथा सरकार के पास लोगों की सम्पति का स्पष्ट ब्योरा होने से उनके कल्याण हेतु योजना निर्माण और लागू करने में सुविधा मिलेगी। बताया गया कि अब तक जनप में 21059 स्वामित्व कार्ड वितरित किए जा चुके हैं। इस मौके पर डीपीआरओ जितेंद्र कुमार, सहायक भूलेख अधिकारी पूरण प्रकाश, एडीपीआरओ नितिन नौटियाल आदि शामिल थे

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *