Sun. May 4th, 2025

नगर पंचायत नौगांव को जल्द मिलेगा अपना भवन

वर्ष 2018 में अस्तित्व में आई नगर पंचायत नौगांव को कार्यालय के लिए अपना भवन मिलेगा। नगर पंचायत का कार्यालय अभी ब्लॉक मुख्यालय के ग्राम्य विकास विभाग के दो कमरों में चल रहा है।

नगर पंचायत ब्लॉक मुख्यालय के समीप एक करोड़ की लागत से अपना भवन बना रही है, जिसका निर्माण कार्य प्रगति पर है। भवन के सभी साइड डेवलपमेंट का कार्य पूर्ण हो चुका है और अब बिल्डिंग वर्क शुरू होना है। नगर पंचायत प्रशासन की मानें तो छह माह में भवन बन कर तैयार हो जाएगा, जिसमें नगर पंचायत अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी व कर्मचारियों के बैठने के लिए अलग कक्ष के साथ टॉयलेट बाथरूम की व्यवस्था होगी। यमुनोत्री धाम के प्रथम पड़ाव पर स्थित नौगांव नगर पंचायत का गठन वर्ष 2018 में मुराड़ी, मुंगरा, नौगांव और धारी ग्राम पंचायत को मिलाकर किया गया था। चार ग्राम पंचायतों से मिल कर बनी नगर पंचायत में करीब आठ से दस हजार की आबादी निवास कर रही है। नगर पंचायत नौगांव के अध्यक्ष शशिमोहन राणा का कहना है कि कार्यालय भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर है। संभवत: छह माह के अंदर नगर पंचायत को अपना भवन मिल जाएगा, जो कि नगर पंचायत की बड़ी उपलब्धि होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *