Sun. Nov 17th, 2024

सीनियर क्रिकेट खिलाड़ियों का ट्रायल 30 को

रुद्रप्रयाग जनपद में सीनियर क्रिकेट खिलाड़ियों का ट्रायल 30 अप्रैल को अगस्त्यमुनि स्पोर्ट्स मैदान में होगा। यह जानकारी देते हुए रुद्रप्रयाग क्रिकेट एसोसियेशन के अध्यक्ष कमलेश जमलोकी एवं सचिव अरूण तिवारी ने बताया कि क्रिकेट एसोसियेशन ऑफ उत्तराखण्ड (सीएयू) के निर्देशानुसार घरेलू सत्र 2022-23 के लिए जनपद स्तर पर ट्रायल/लीग आयोजित किए जाने हैं। रुद्रप्रयाग जिला क्रिकेट एसोसियेशन ने विगत दिनों बैठक का आयोजन कर निर्णय लिया है कि यात्रा सीजन, मैदान की उपलब्धता एवं समय सीमा को देखते हुए इस वर्ष जिले की टीम के चयन हेतु पहले ट्रायल तथा उसके बाद खिलाड़ियों की उपलब्धता के अनुसार टीम बनाकर उनके बीच लीग कराई जाय। एसोसियेशन ने इस सम्बन्ध में जनपद में पंजीकृत क्लबों के प्रतिनिधियो से भी वार्ता कर उनसे सहयोग मांगा है। सभी क्लब सदस्यों ने इस पर सहमति जताते हुए खिलाड़ियों के पंजीकरण में सहयोग देने का आश्वासन दिया है। जिला एसोसियेशन के पदाधिकारियों ने बताया कि 25 अप्रैल से 29 अप्रैल तक खिलाड़ियों के पंजीकरण किए जायेंगे। पंजीकरण हेतु खिलाड़ी को उत्तराखण्ड का मूल निवासी होना अनिवार्य है। खिलाड़ी को अपनी पासपोर्ट साइज की दो फोटो, आधार कार्ड, पेन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, स्थाई निवास प्रमाण पत्र, कैन्सिल चेक या पासबुक की छाया प्रति पंजीकरण फॉर्म के साथ जमा कराना आवश्यक होगा। उत्तराखण्ड में कार्यरत खिलाड़ियों को विगत एक वर्ष की वेतन स्लिप लानी अनिवार्य है। खिलाड़ी अपना पंजीकरण एसोसियेशन के कार्यालय, निकट भारतीय स्टेट बैंक अगस्त्यमुनि में स्वयं उपस्थित होकर अथवा अपने क्लबों के माध्यम से करा सकते हैं। पंजीकरण फॉर्म एसोसियेशन के कार्यालय से पांच सौ रुपये देकर प्राप्त किया जा सकता है। 29 अप्रैल के बाद किसी भी स्थिति में खिलाड़ियों का पंजीकरण नहीं किया जायेगा। आवश्यक प्रमाण पत्रों के बिना खिलाड़ी को ट्रायल में प्रतिभाग नहीं करने दिया जायेगा। एसोसियेशन के पदाधिकारियों ने बताया कि ट्रायल में चयनित खिलाड़ियों की टीम बनाकर उनके बीच मैच कराये जायेंगे। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन कर जनपद की टीम बनाई जायेगी। जो प्रदेश स्तर पर होने वाली अन्तर्जिला लीग में जनपद का प्रतिनिधित्व करेगी। एसोसियेशन अन्तर्जिला लीग से पूर्व जनपदीय टीम का कैम्प भी लगवायेगी। जिससे खिलाड़ियों का आपस में तालमेल बना रहे। कहा कि एसोसियेशन जनपद के उदीयमान खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच प्रदान कर रही है, तथा अपने सीमित संसाधनों के बाबजूद खिलाड़ियों को अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने का प्रयास कर रही है। बैठक में एसोसियेशन के उपाध्यक्ष अरूण चौधरी, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र राणा, सहसचिव गणेश वर्मा, सदस्य त्रिभुवन बिष्ट, लक्ष्मण भण्डारी, प्रशान्त बिष्ट, हरीश गुसाईं, नवीन बिष्ट, गुरूकुल एकेडमी से आलोक रौथाण, सुमित सुनील क्रिकेट क्लब से प्रदीप नेगी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *