Mon. Nov 18th, 2024

जनता की समस्याओं के निराकरण में लापरवाही न बरतें: पुंडीर

सहसपुर, सेलाकुई समेत शिमला बाईपास क्षेत्र में बिजली और पानी की किल्लत को लेकर विधायक सहदेव पुंडीर ने सोमवार को बड़ोवाला पंचायत घर में जल संस्थान और ऊर्जा निगम अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने अघोषित बिजली कटौती पर रोक लगाने और हर घर तक पर्याप्त पानी मुहैया कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं के निराकरण में लापरवाही न बरतें।

विधायक ने जल संस्थान अधिकारियों से निर्माणाधीन बड़ोवाला पेयजल योजना की प्रगति रिपोर्ट तलब की। उन्होंने कहा कि गांव में वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर टैंकर के माध्यम से पर्याप्त पानी पहुंचाया जाना चाहिए। कहा कि सैनिक कालोनी में लिफ्टिंग योजना के तहत पानी पहुंचाया जा सकता है। इसके लिए अधिकारियों को योजना की डीपीआर तैयार करने को कहा गया। इसके साथ ही बरसात से पहले सभी पुरानी पेयजल लाइनों की मरम्मत के निर्देश दिए। बैठक के दौरान ग्रामीणों ने आवासीय भवनों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के ऊपर बिजली के झूलते तारों की समस्या रखी। विधायक ने झूलती तारों की मरम्मत करने और पोल शिफ्टिंग के निर्देश ऊर्जा निगम अधिकारियों को दिए। इस दौरान जल संस्थान के अधिशासी अभियंता केसी पैन्यूली, एसडीओ वीएस रावत, विवेक रावत, ऊर्जा निगम के एसडीओ शैलेंद्र मधवाल, जिला पंचायत सदस्य खेमलता नेगी, ग्राम प्रधान सुमित वर्मा, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुनीता कंडारी, यशपाल नेगी, नंदन सिंह कंडारी, दीपक ठाकुर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *