स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन:265 मरीजों का विशेषज्ञ डॉक्टरों ने किया उपचार, शिविर का अधिकारियों ने किया निरीक्षण
बांदीकुई पंचायत समिति मुख्यालय बैजूपाड़ा के अटल सेवा केंद्र पर मंगलवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 265 मरीजों का उपचार हुआ। बीसीएमएचओ डॉ. कपिल देव मीणा के सानिध्य में आयोजित हुए शिविर का शुभारंभ सरपंच बीना देवी, विकास अधिकारी रघुवीर मीना, समाजसेवी हरिराम सैनी, उप प्रधान धर्मेद्र मीना ने किया।
बीपीएम लोकेश खंडेलवाल ने बताया कि शिविर में बैजूपाडा प्रभारी डॉ अशोक वेदवाल, शिशु रोग विशेषज्ञ केशव बंसल, डॉ. रकम सिंह मीना, अस्थि रोग विशेषज्ञ ईएनटी सीनियर विशेषज्ञ बीके बजाज, डॉ रजनीश कुमार, डॉ. मंजू मीना ने मरीजों का उपचार किया। दिनभर चले शिविर में 265 मरीजों का उपचार हुआ। जिसमें 62 बीपी, शूगर के 62, टीबी के 9 का उपचार हुआ। शिविर का अधिकारियों ने निरीक्षण किया।
बता दें कि इन दिनों बांदीकुई ब्लॉक में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इससे पहले बांदीकुई एवं बसवा में भी शिविर आयोजित हो चुके हैं। इन शिविरों का उद्देश्य एक छत के नीचे सभी प्रकार के रोगों का उपचार मिलना है।