प्रशिक्षण:मतदान दलों का प्रशिक्षण 30 को
करौली जिले में 8मई को होने वाले पंचायत उपचुनावों के लिए करौली के टाउन हॉल में 30 अप्रैल को मतदान दलों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। पंचायत समित करौली,हिंडौनसिटी,मंड रायल,नादौती,टोडाभीम, मासलपुर व श्रीमहावीरजी की ग्राम पंचायतों में वार्ड पंच पद का निर्वाचन मतपेटियों व पंचायत समिति श्रीमहावीरजी की ग्राम पंचायत बरगमा में सरपंच पद के लिए ईवीएम के माध्यम से सम्पन्न कराए जावेंगे। इसके साथ ही मतदान दलों को प्रशिक्षण 30 अप्रैल को टाउन हॉल करौली में रखा गया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी परसराम मीना ने बताया कि मतदान दल जिला मुख्यालय से उप चुनाव सम्पन्न कराने के लिए दो चरणों में प्रस्थान करेंगे। जिसमें प्रथम चरण के अंतर्गत नाम निर्देशन प्रक्रिया के लिए मतदान दल 30 अप्रेल को प्रस्थान करेंगे। दो मई को नाम निर्देशन प्रक्रिया पूर्ण कराने के उपरान्त जिला मुख्यालय पर उपस्थित होंगे। उन्होंने बताया कि सविरोध निर्वाचन की दशा में मतदान दल 7 मई को मतदान व मतगणना सम्पन्न कराने के लिए गन्तव्य पंचायत के मतदान केन्द्र के लिए प्रस्थान प्रशिक्षण उपरान्त सुनिश्चित करेंगे।