Wed. Apr 30th, 2025

पंचायत समिति साधारण सभा:खंडार पंचायत समिति की बैठक में छाए सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और भष्ट्राचार के मुद्दे

सवाई माधोपुर खण्डार उपखण्ड मुख्यालय पर पंचायत समिति परिसर में प्रधान नरेन्द्र सिंह चौधरी की अध्यक्षता में हुई साधारण सभा की बैठक में बिजली पानी, सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा के मुद्दे छाए रहे। पंचायत समिति सदस्य सुनीता मथुरिया ने कस्बे में दो तीन दिन में हो रही जल सप्लाई का मुद्दा उठाया। सुनीता मथुरिया ने बताया कि वार्ड नम्बर 12 में पानी की समस्या पिछले चार माह से जस की तस बनी हुई है। रामलीला मैदान में पानी की सप्लाई 15 मिनट हो रही है। ऐसे में गर्मी के मौसम में पानी की समस्या ज्यादा होने की आशंका है।

पंचायत समिति सदस्य महेश महावर ने बंद सरकारी भवनों को किराए पर देकर राजस्व में बढ़ोतरी की मांग की। सदस्य मोहन लाल जाट, हनुमान मथुरिया ने पीडब्लूडी की ओर से बनाए गई सड़क चंद महीनों में उखड़ जाने पर पीडब्लूडी में भष्ट्राचार होने की बात कही। पंचायत समिति सदस्य रामफूल मीणा ने बताया कि खण्डार से रामेश्वर तक बनाई जा रही सड़क में भष्ट्राचार हो रहा है। बडवास गांव में बिना नोटिस दिए ही मकानों को तोड़ दिया है। ठेकेदार की ओर से प्रशासन की जब्त बजरी को काम में लिया जा रहा है जबकि बनास की बजरी को काम में लेना अवैध है।

सीसी सड़क में पीसीसी 6 इंच की जगह 2 इंच सीसी हो रही है। कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इस दौरान सभी पंचायत समिति सदस्यों ने बिजली की अघोषित कटौती को लेकर नाराजगी जताई। इस पर जेईएन बनबारी मथुरिया ने बिजली कम्पनियों ने ग्रामीण क्षेत्रों में 12 घंटे, उपखण्ड स्तर पर 6 घंटे व शहरी क्षेत्रों में 3 घंटे बिजली सप्लाई काटने के आदेश के बारे में बताया। इस पर प्रधान ने सभी ब्लॉक लेवल अधिकारियों को समस्या के समाधान के निर्देश दिए। इस मौके पर विकास अधिकारी राधेश्याम शर्मा, तहसीलदार तुलसीराम शर्मा, थानाधिकारी भगवान लाल, अतिरिक्त विकास अधिकारी काशीराम जाट, सहायक विकास अधिकारी अरविन्द मथुरिया, एईएन रामचरण बैरवा नरेगा, एईएन पीएचईडी विकास मीणा, एसीबीईईओ कमलेश तेहरिया, डॉ बालाराम गुर्जर, जयप्रकाश मीणा आदि कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *