Fri. Nov 15th, 2024

स्वास्थ्य मेले का आयोजन:पावटा सीएससी में हेल्थ मेले का आयोजन, 1367 मरीज हुए लाभान्वित

कोटपूतली क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पावटा में ब्लॉक स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। पूजा चौधरी प्रधान पंचायत समिति पावटा की अध्यक्षता में यह मेला संपन्न हुआ।

स्वास्थ्य मेले में मुख्य अतिथि राजेश गुर्जर विधायक प्रतिनिधि एवं विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त जिला कलेक्टर कोटपूतली, एसडीएम पावटा, तहसीलदार पावटा तथा विकास अधिकारी पं.स. पावटा रहे। मेले में जगदीश मीणा पूर्व जिला पार्षद, जगन चौधरी समाजसेवी मदन लाल यादव एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए डॉ. सुनिल कुमार मीणा, बीसीएमओ विराटनगर ने बताया कि आमजन को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए विभागीय निर्देशों में ब्लॉक स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया।

मेले में कुल 1367 ओपीडी रजिस्ट्रेशन किए गए। मेले में कुल 37 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण, 7 टेली मैडिसन तथा 110 हाईपरटेंशन, डायबिटीज के रोगियों की जांच की गई। साथ ही 42 लोगों की आंखों की जांच की गई। मेले में कुल 128 लोगों की लैब जांच की गई, जिसमें सीबीसी 70 शुगर 70 शेष अन्य जांच की गई। मेले में कुल 54 दिव्यांग मरीजों के विकलांग प्रमाण पत्र भी जारी किए गए। मेले में कुल 50 लोगों का कोविड टीकाकरण किया गया।

स्वास्थ्य मेले में रविकान्त जांगिड़ नोडल अधिकारी द्वारा विभागीय योजनओं की जानकारी दी गई तथा मंच संचालन किया गया। मेले में ब्लड यूनिट का संग्रहण भी किया गया। जिसमें महिला कार्मिक नौरती मीणा एवं सुचैश कुमारी सीएचओ द्वारा रक्तदान किया गया।

मेले में डॉ. देवेन्द्र शर्मा फिजिशियन एवं सीएचसी प्रभारी डॉ. सन्तोष वर्मा, फिजिशियन डॉ. विनोद योगी शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. ज्योती, स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. राजेश मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. अनिता दन्त रोग, डॉ. सावर मल अस्थि रोग, डॉ. परनीत नेत्र रोग, डॉ. ओमप्रकाश ईएनटी, डॉ. रवि कुमावत स्कीन चर्म रोग, राजेन्द्र रावत बीपीएम, रविकान्त जांगिड बीएनओ ने अपनी सेवाएं दी। मेले में विराटनगर क्षेत्र के चिकित्सक, सीएचओ, एएनएम एवं आशा सहयोगिनी ने अपनी उपस्थिति दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *