डीडवाना के सरकारी कार्यलयों में 26 कार्मिक मिले अनुपस्थित:उपखंड अधिकारी ने किया सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण, अनुपस्थित कर्मियों को नोटिस थमाकर जवाब तलब किया
डीडवाना जिला कलेक्टर पीयूष समारिया के निर्देशानुसार डीडवाना के उपखंड अधिकारी कार्तिकेय मीणा ने कई सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान 26 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए। इस पर एसडीएम ने इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए अनुपस्थित मिले कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।
इन विभागों का निरीक्षण
उपखंड अधिकारी ने मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी, जलदाय विभाग, नगर पालिका मंडल, जिला परिवहन अधिकारी, महिला अधिकारिता एवं बाल विकास विभाग, विद्युत निगम का सहायक अभियंता कार्यालय, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी कार्यालय और राजकीय बांगड़ अस्पताल का आदि कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। अनुपस्थित कर्मिकों को नोटिस जारी किए कर उनसे जवाब तलब किया है।