Thu. Dec 5th, 2024

दो ब्लाक के 32 स्कूल बनेंगे मॉडल

रिलैक्सो फुटवियर लिमिटेड और समग्र शिक्षा उत्तराखंड के बीच हरिद्वार जिले के 32 शासकीय स्कूलों को मॉडल स्कूल के तर्ज पर विकसित करने के लिए अनुबंध किया गया। समग्र शिक्षा की ओर से राज्य परियोजना निदेशक बंशीधर तिवारी और रिलैक्सो की और से मुख्य वित्त अधिकारी सुशील बत्रा, रिलैक्सो के सीएसआर हेड गंभीर अग्रवाल ने अनुबंध पर हस्ताक्षर किया। रिलैक्सो फुटवियर लिमिटेड ने अपने सीएसआर कार्यक्रम “परिवर्तन- आदर्श विद्यालय परियोजना की शुरुआत खानपुर ब्लॉक में 13 सरकारी प्राइमरी स्कूलों से की थी। रिलैक्सो ने 32 अन्य सरकारी स्कूलों की जिम्मेदारी उठाई है। खानपुर और लक्सर ब्लॉक के 16-16 स्कूल इसमें शामिल हैं। राज्य परियोजना निदेशक बंसीधर तिवारी ने कहा की ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों की प्रगति के लिए महत्वपूर्ण है की कॉर्पोरेट समूह आगे आएं और मौजूदा शैक्षिक प्रणाली में सुधार के हर स्तर पर शासन का सहयोग करें। सीएसआर हेड गंभीर अग्रवाल ने कहा कि परिवर्तन आदर्श विद्यालय का मुख्य उद्देश्य है कि स्कूल में मूलभूत भौतिक सुविधा मिले, ग्रामीण परिवेश में रह रहें बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए गुणवत्ता परक शिक्षा, बाल मैत्रीपूर्ण वातावरण का सृजन व विशेषकर बालिका शिक्षा को बढा़वा देना है। इस अवसर पर समग्र शिक्षा की और से एससीईआरटी निदेशक सीमा जौनसारी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी भगवती प्रसाद मंदोली, रिलैक्सो से राहुल चौधरी, गिरीश डिमरी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *