Thu. Dec 5th, 2024

कायाकल्प में सीएचसी धौलादेवी को प्रदेश में मिला दूसरा स्थान

अल्मोड़ा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौलादेवी को कायाकल्प योजना के तहत वर्ष 2021-22 में प्रदेश में दूसरा स्थान मिला है। जबकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाड़ेछीना को जिले में पहला स्थान मिला है। देहरादून में आयोजित सम्मान समारोह में उच्च शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौलादेवी को 500000 रुपये की राशि पुरस्कार के रूप में प्रदान की।

कायाकल्प की टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौलादेवी और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाड़ेछीना का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान अस्पतालों में व्यवस्था दुरुस्त पाई गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौलादेवी को पूरे प्रदेश के 96 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में प्रदेश स्तर पर दूसरा स्थान मिला है।

वहीं जिला स्तर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाड़ेछीना ने जिले के 26 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में जिला स्तर पर पहला स्थान प्राप्त किया है। देहरादून में आयोजित सम्मान समारोह में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौलादेवी को कायाकल्प योजना के तहत दूसरा स्थान प्राप्त करने पर 500000 रुपये की राशि पुरस्कार के रूप में प्रदान की गई। समारोह में शिक्षा, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौलादेवी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. बीवी जोशी, डॉ. चंद्रशेखर बोरा, सीमा टम्टा, सीमा सिजवाली को पुरस्कार प्रदान किया। इधर क्षेत्रीय विधायक मोहन सिंह मेहरा, भाजपा नेता सुभाष पांडे, रमेश बहुगुणा, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नरेंद्र बिष्ट, भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपाल सिंह, महामंत्री डीके जोशी, हरीश दरमवाल, ज्ञान प्रकाश पंत, प्रधान प्रताप सिंह, लक्ष्मण डसीला, रवींद्र नाथ गोस्वामी, रणजीत सिंह आदि ने अस्पताल की उपलब्धि पर खुशी जताई है। उन्होंने अस्पताल स्टाफ के कार्यो की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *